एमेजॉन पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध लेटेस्ट स्मार्टफोन

वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन अब एमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। माई स्मार्टप्राइस और एंड्रॉएड प्योर ने इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग की जानकारी दी। इन वेबसाइट्स ने बताया कि स्मार्टफोन मेकर वनप्लस के इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन को 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले को मुफ्त टाइप सी ईयरफोन जैसे गिफ्ट भी मिलेंगे। इसके अलावा, ऑफर में अमेजन पे बैलेंस की भी सहूलियत है।
7 अक्टूबर को किए ट्विीट में वनप्लस इंडिया ने कहा था कि आने वाले फ्लैगशिप फोन के लिए कंपनी एक दिलचस्प ऐलान करने वाली है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई में एमेजॉन इंडिया ऐप पर प्री बुकिंग डील का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर ग्राहक फोन को ्रद्वड्ड5शठ्ठ.द्बठ्ठ के जरिए बुक करेंगे तो उन्हें 500 रुपये का कैशबैक एमेजॉन पे बैलेंस के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को टाइप सी ईयरफोन भी मिलेगा। यह टाइप सी बुलेट ईयरफोन वनप्लस का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन का ग्लोबल लॉन्च 17 अक्टूबर को होने की उम्मीद है। एमेजॉन इंडिया के पेज पर ह्रठ्ठद्गक्कद्यह्वह्य 6ञ्ज के लिए ‘हृशह्लद्बद्घ4 रूद्गÓ के पेज को पिछले महीने से ही एक्टिव कर दिया गया था।

यहां से शेयर करें