एमपी में बीएसपी अकेले लड़ेगी चुनाव

भोपाल। राज्य विधानसभा चुनावों में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन की आस लगाए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बहुजन समाज पार्टी ने झटका दिया है। बसपा ने ऐलान किया है कि वो एमपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी और इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। बीएसपी के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की बातचीत चल रही है।

यहां से शेयर करें