एमएसपी बढ़ाकर मोदी सरकार ने उठाया कदम : नवाब

नोएडा।  मोदी सरकार ने कल कैबिनेट बैठक में एम.एस.पी. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढाकर किसानो के हित में ऐतिहासिक कदम उठाकर अपना चुनावी वादा पूरा किया है। जिसमे सभी फसलों पर किसानो की आने वाली लागत पर 50 प्रतिशत का मुनाफा जोड़कर एम.एस.पी. घोषित किया है। धान पर 200/- एवं दालों पर 1400 /- का समर्थन मूल्य बढ़ाया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कहा की किसानो की और से हम इस कदम की प्रशंसा करते हैं। इससे किसानो को भारी लाभ मिलेगा, पूर्व में किसानो को अच्छे बीज समय पर उर्वरक व बेहतर सिचाईं व्यवस्था से किसानो की उपज में अच्छी बढ़ोतरी हुई हैं। आने वाले समय में किसानो को अच्छा लाभ मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति में अच्छी बढ़ोतरी होगी। इस निर्णीय से यह भी साबित हुआ है की वर्तमान मोदी सरकार किसान हितेषी सरकार है।

यहां से शेयर करें

190 thoughts on “एमएसपी बढ़ाकर मोदी सरकार ने उठाया कदम : नवाब

Comments are closed.