आज से शुरू, 30 टीमें हिस्सा लेंगी
नई दिल्ली। अमेरिकन बास्केटबॉल लीग एनबीए बुधवार से शुरू हो गई। इसमें 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अगले साल आठ जून को इसका चैम्पियन मिलेगा। एनबीए दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली लीग है। इसका सालाना रेवेन्यू 50 हजार 500 करोड़ रुपए है। लीग के 73वें सीजन का पहला मुकाबला सबसे ज्यादा 17 बार की चैम्पियन बोस्टन सेल्टिक्स और फिलाडेल्फिया सेवंटी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैम्पियन गोल्डन स्टेट वारियर्स पहले मैच में ओकलाहोमा सिटी थंडर से भिड़ेगी। इसका लाइव टेलीकास्ट भारत में नहीं होगा। फैंस एनबीए ऐप पर इसके मुकाबले देख सकेंगे। एनबीए लीग 1946 में शुरू हुई थी। पहले सीजन में 11 टीमों ने हिस्सा लिया था। अब 30 टीमें उतरती हैं। इसमें से 29 अमेरिका और एक कनाडा की टीम है।
पिछले साल 2017-18 सीजन में 12 टीमों ने लीग राउंड के 82 में से 50 से अधिक मैचों में जीत दर्ज की। वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस की टीम ह्यूस्टन रॉकेट्स ने सबसे ज्यादा 65 लीग मुकाबले जीते। ओवरऑल हर गेम में सबसे ज्यादा 113.5 पॉइंट गोल्डन स्टेट वारियर्स की टीम ने बनाए।