एडिशनल डीसीपी की सूचना पर छापा मार ठग पकड़े


नोएडा। सेक्टर-15 के एक फ्लैट में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों को छापा मारने के बाद गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने यहां छापेमारी की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह चारों बेरोजगार युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ हजार से 2000 लेते थे उसके बाद उनका फोन नहीं उठाते थे। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत अंकुर अग्रवाल से की थी।

यहां से शेयर करें