एक हजार 705 करोड़ की कर्जदार है कंपनी

बिकेगी डेवू की ग्रेटर नोएडा स्थित संपत्ति

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित मैसर्स डेबू मोटर्स इंडिया लिमिटेड एवं इससे संबंधित सूरजपुर की इकाई और अन्य पर 17051132367 रुपए की कर्जदारी के चलते बिकने को बाजार में आ गई है। उससे संबंधित कई अन्य इकाईयां भी वसूली के लिए बेची जाएंगी। कार्यालय वसूली मुंबई अधिकारी ने आज एक विज्ञापन जारी कर आयकर देनदारी का हवाला देते हुए इस संपत्ति को बेचने का एलान किया है। यह संपत्ति नीलामी द्वारा बेची जाएगी। आगामी 5 नवंबर को इसकी बोली लगाई जाएगी। बोली मैसर्स सी-1 इंडिया प्राइवेट लिमिटेड उद्योग विहार फेस-2 गल्फ पेट्रोकेम बिल्डिंग 301 गुडग़ांवा हरियाणा में की जाएगी। यह ऑन लाइन इलेक्ट्रानिक निविदा होगी। इसकी देखरेख के लिए गणेश पाटिल को जिम्मेदार बनाया गया है।

यहां से शेयर करें