एक करोड़ की स्मैक बरामद

बरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन ब्राउन के तहत बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पराताश गांव में एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्कर के पास से 820 ग्राम स्मैक बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह बरेली में स्मैक की तस्करी करने आ रहा था। रास्ते में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यहां से शेयर करें