ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे पर आज तड़के सुबह खराब खड़े ट्रक में एक केंटर जा घुसा। इस दुर्घटना में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत होने की खबर है।
मौके पर पहुंची पुलिस भी तेज रफ्तार कैंटर की चपेट में आ गई। जिसमें पीआरवी बाइक पर तैनात दीवान जोगराम सिंह भी घायल हो गए। जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल ट्रक मौके पर खड़े हैं जिन्हें पुलिस हटाने में जुटी है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।