अभिनेत्री ऋचा चड्ढा लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘लव सोनियाÓ के वल्र्ड प्रीमियर में शामिल होने के लिए लंदन रवाना हो गई हैं। बागरी फाउंडेशन लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल गुरुवार से शुरू हो रहा है और 29 जून को संपन्न होगा। महोत्सव में अभिनेत्री निर्देशक तबरेज नूरानी और सह-कलाकार मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगी। ऋचा ने बयान में कहा मैं लंदन के दर्शकों द्वारा ‘लव सोनिया को देखे जाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। तबरेज ने ऐसी फिल्म बनाई है, जो न सिर्फ जानकारी देगी बल्कि आपको देह व्यापार के जाल में फंसी लाखों लड़कियों की मदद करने के लिए भी प्रेरित करेगी। फिल्म में ऋचा एक वेश्यालय की मालकिन की भूमिका में हैं। ‘लव सोनिया का निर्माण ऑस्कर विजेता फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई के निर्माता डेविड वोमार्क ने किया है।