उघमियों को एक बार फिर मिले प्राधिकरण के नोटिस मचा हडकंप

सेक्टर 9 में एक बार फिर से उद्यमियों में हड़कंप मच गया है आज प्राधिकरण की ओर से अलग-अलग फैक्ट्री मालिकों को 17 नोटिस भेजे गए है। जिनमें औद्योगिक क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियां होने का हवाला दिया गया है यह नोटिस प्राधिकरण की ओर से 20 सितंबर को जारी किए गए थे लेकिन आज यहां फैक्ट्री मालिकों को तक पहुंच गए। जिसके बाद हड़कंप मच गया है जल्दी-जल्दी उधमी दुकानों में दीवार लगवा कर प्राधिकरण के नियमों का पालन करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी को कारण स्पष्ट करने के लिए भी प्राधिकरण की ओर से कहा गया है देखना यह है कि प्राधिकरण सेक्टर 9 में और कितने फैक्ट्री मालिकों पर कार्रवाई करेगा। इससे पहले भी प्राधिकरण कई ईकायों को सील कर चुका है इतना ही नही अब तक दर्जनों फैक्टरियों पर कैंसल के नोटिस भी चस्पा हिकण् ज चुके है।

यहां से शेयर करें