ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से आज एक और उम्मीदवार सामने आ सकता है। चुनाव तक वह पहुंचेगा या नहीं यह तो नहीं कहा जा सकता। अलबत्ता इतना जरूर है कि बसपा फिर से गुर्जर बिरादरी पर ही दांव लगा रही है, वो भी ग्रामीण क्षेत्र से।
अब इस लोकसभा क्षेत्र में यह साफ हो चुका है कि भाजपा के मुकाबले जो भी उम्मीदवार लड़ेगा उसमें इतनी काबलियत होना जरूरी है कि वह भाजपा के शहरी मतदाताओं में सेंध लगा सके। जिसका नाम अभी बसपा में चल रहा है कम से कम उसमें तो यह काबलियत दिखाई नहीं देती।
आज यहां बसपा की प्रेस कांफ्रेंस हो रही है। यह पहला मौका होगा जब बसपा और सपा दोनों के नेता एक मंच पर न केवल दिखाई देंगे बल्कि पत्रकारों से मुखातिब भी होंगे। इसके साथ ही बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन भी होगा।
माना जा रहा है कि इसमें पार्टी नए लोकसभा प्रभारी की घोषणा करेगी। पार्टी ने पिछले महीने सुश्री मायावती के जन्मदिन पर संजय भाटी को पार्टी का नया प्रभारी बनाया था मगर विवादों में आने के कारण उन्हें दस दिन में ही हटाना पड़ा।
पिछले कुछ दिनों से जेवर के विधानसभा प्रभारी सतवीर नागर का नाम गौतमबुद्ध नगर सीट से चर्चा में है। अब पार्टी के मेरठ मंडल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राइन व अन्य कोऑर्डिनेटर की मौजूदगी में नए प्रभारी का नाम घोषित होगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन ग्रेनो में सिटी पार्क के निकट अवध ग्रीन्स में होगा। यह दोपहर 12 बजे के करीब शुरू होगा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा की प्रत्येक विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा व सिकंद्राबाद के पार्टी कार्यकर्ता इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक विधानसभा से लगभग 300 के करीब कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचेंगे। मंच पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी बसपा के पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राइन के साथ भी मौजूद रहेंगे।
बसपा बुधवार को तीसरी बार प्रभारी नियुक्त करेगी। इससे पहले वीरेंद्र डाढ़ा लगभग एक साल तक प्रभारी रहे। उन्हें नवंबर, 18 में पार्टी की आंतरिक राजनीति के चलते हटा दिया गया था।
बसपा का लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आज