आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हादसाचार की मौत, छह गंभीर

आगरा। ताजनगरी आगरा को सूबे की राजधानी लखनऊ से जोडऩे वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार इनोवा की आगे चल रहे वाहन से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में सोमवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर हैं। फतेहाबाद क्षेत्र में किलोमीटर 35 पर इनोवा गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस गाड़ी में दो परिवार दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। माना जा रहा है कि इस दौरान आगे चल रहे किसी वाहन में इनोवा की टक्कर हो गई। गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि गाड़ी में फंसे लोगों को पुलिस ने खिड़कियां काटकर निकाला।
इस हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

यहां से शेयर करें