आईएमएस में सेल्फ डिफेंस क्लब की शुरूआत

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में सेल्फ डिफेंस क्लब की शुरूआत की गई। बृहस्पतिवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में सेल्फ डिफेंस ट्रेनर धरम राज ने छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के तकनीक से रूबरू कराया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी, आईएमएस की स्पोट्स कॉडिनेटर रीना मेसी के साथ छात्र एवं छात्राओं ने शिरकत की। संस्थान की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने बताया कि आत्मरक्षा के लिए शारीरिक तंदरूस्ती के साथ-साथ मानसिक तंदरूस्ती भी जरूरी है। आत्मरक्षा प्रशिक्षण का एक मात्र अभिप्राय जरूरत पडऩे पर खुद की एवं जरूमंद की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि आईएमएस नोएडा अपने प्रत्येक छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम छात्रों को उनकी रूचि के अनुसार 16 गैर-शैक्षणिक क्लब की शुरूआत की है। आनेवाले समय में यह संस्थान और छात्रो को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश छात्रो के किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्य को भी विकसित करना है, जिससे आनेवाले समय में हम एक बेहतर समाज एवं राष्ट्र का निर्माण कर सकें। आईएमएस नोएडा आज के कार्यक्रम में सेल्फ डिफेंस क्लब की शुरूआत की वहीं अगले सप्ताह सोमवार को फुटबॉल एवं वॉलीबॉल क्लब, मंगलवार को कल्चलर क्लब एवं शुक्रवार को डांसिंग, फिटनेश एवं बॉक्सिंग क्लब की शुरूआत करेगा।

यहां से शेयर करें