आईआईएफए में रेखा 20 साल बाद मंच पर प्रस्तुति देंगी

प्रसिद्ध अभिनेत्री रेखा करीब 20 साल बाद अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) समारोह में मंच पर प्रस्तुति देंगी। अभिनेता वरूण धवन ने कल शाम आईआईएफए के संवाददाता सम्मेलन में इस बाबत घोषणा की और कहा कि यह समारोह में ध्यान आकर्षण करने वाली प्रस्तुति होगी। धवन ने रेखा को मंच पर आमंत्रित करते हुए कहा, ” मेरे लिए उन्हें (रेखा को) मंच पर प्रस्तुति देते देखना बहुत खास अनुभव होगा। मुझे उनकी प्रस्तुति के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी है।  रेखा से पूछा गया कि वह किस गाने पर प्रस्तुति देंगी तो अभिनेत्री ने कहा, ” मैं अभी आपको यह बता दूंगी तो इसका मतलब क्या रह जाएगा ? रेखा की विशेष प्रस्तुति के अलावा, आईआईएफए में रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, अर्जून कपूर , बॉबी देओल, कृति सैनॉन और लूलिया वंतूर समेत बॉलीवुड के कई सितारे मंच पर अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। मुख्य समारोह की मेजबानी करण जौहर और रितेष देशमुख करेंगे। एनईएक्सए आईआईएफए समारोह का आयोजन 22 जून से 24 जून तक बैंकाक के सियाम निरामित थिएटर में होगा।

यहां से शेयर करें