अवैध संबंधों के चलते करा दी पति की हत्या

नोएडा। शाहबेरी वृंदा गार्डन के पास मिले भूप सिंह के शव के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते भूप सिंह की हत्या की गई और शव को ठिकाने लगाने की मंशा से झाडिय़ों में फेंक दिया गया।
पुलिस ने भूप सिंह के भाई धनीराम की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है।

मिली जानकारी के अनुसार भूप सिंह शाहबेरी में पत्नी के साथ रहते थे। उनके पड़ोस में रहने वाले लल्लू और उनकी पत्नी रजनी के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इस बात का जब भूपसिंह को पता चला तो उसने विरोध शुरू कर दिया। भूप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए लल्लू और रजनी ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए झाडिय़ों में फेंक दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

यहां से शेयर करें