फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन भारतीय सेना के सैकेंड लेफ्टिनेंट और मरणोपरांत परम वीर चक्र सम्मान पाने वाले अरूण खेत्रपाल के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। अस्थायी रूप से इस फिल्म का नाम अभी ‘ अरूण रखा गया है जिसका निर्माण दिनेश विजन के मैडडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया जाएगा। अरूण 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान 21 वर्ष की उम्र में शहीद हो गये थे। फिल्म का निर्देशन राघवन करेंगे जबकि इसकी पटकथा ‘ पिंक फेम रितेश शाह लिखेंगे। दिनेश ने एक बयान में बताया , ” जब मैंने अरूण खेत्रपाल की कहानी सुनी तो मैं प्रभावित हुआ। परम वीर चक्र पाने वाले वह सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। उन्होंने जो किया और जिस तरह की जिन्दगी उन्होंने जी , वह निश्चित रूप से अनुकरणीय और अविश्वसनीय है .. उन्होंने कहा , ” हम अपना होमवर्क कर रहे हैं। सभी उपलब्ध साहित्य पढ़ रहे हैं क्योंकि मुझे लगता है कि इस तरह के प्रेरणादायी संदेश के साथ फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। श्रीराम सबसे अधिक प्रतिभाशाली निर्देशकों में से एक हैं और रितेश काफी उत्साहित हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि एक परफेक्ट टीम है।उन्होंने बताया कि आगामी कुछ दिनों में पटकथा तैयार कर ली जाएगी और इसके बाद कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निर्माताओं को तैयारी करने में छह महीना का समय लगेगा और अगले साल के मध्य में मई या जून में इसकी शूटिंग शुरू होने की संभावना है।