अंडमान पुलिस ने अमेरिकी टूरिस्ट की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को अज्ञात लोगों ने जॉन एलन चाऊ नाम के अमेरिकी टूरिस्ट की हत्या कर दी थी. अंडमान पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है.
खबर के मुताबिक चाऊ की हत्या उत्तरी सेंटिनल द्वीप में की गई है जो अंडमान का हिस्सा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंटिनल द्वीप में रहने वाले जनजातीय लोगों ने चाऊ की हत्या की. चाऊ कथित तौर पर पांच बार द्वीप के बेहद दुर्गम इलाकों में जा चुके थे और स्थानीय लोगों से मिलना चाहते थे. इस मामले में सात मछुआरों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने चाऊ को वहां तक पहुंचाने में मदद की.
बता दें कि उत्तरी सेंटिनल द्वीप को एक रहस्यमयी द्वीप कहा जाता है क्योंकि यहां रहने वाली जनजाति बाहरी दुनिया से किसी तरह का संपर्क नहीं रखती है. सेंटिनल द्वीप के आदिवासी न तो बाहरी दुनिया से कोई संपर्क रखते हैं और न ही किसी को रखने देते हैं.