अभय चौटाला को दिन में भी सपने में कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा नजर आते है – पवन जैन 

 

पवन जैन
हरियाणा कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं कद्दावर नेता पवन जैन इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला के बयानों को लेकर हमला बोलते हुए कहा की अभय चौटाला को दिन में भी सपने आते है और सपनों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ही नज़र आते हैं। अभय सिंह हमेशा हुड्डा जी के ख़िलाफ़ अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते है। राजनीति में नुक़ताचीनी तो विपक्ष सत्ताधारी पार्टी या सरकार की करता है लेकिन अभय चौटाला बीजेपी की सत्तारूढ़ सरकार पर टिप्पणी करने की बजाय विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बिना वजह बयान बाजी करते रहते है।
होना तो ये चाहिए था कि अभय चौटाला बीजेपी सरकार के चुनावी वादे पूरे ना करने पर या जनहित की बात करते हुए बयान देते, जबकि बेबुनियाद बयानबाज़ी करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अभय चौटाला का बयान कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने में भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी ने अड़चन लगायी थी, ये बात बिलकुल झूठ है तथा इस बयान में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभय चौटाला की इनलो पार्टी हमेशा ही बीजेपी की बी टीम का काम कर बीजेपी की मदद कर रही है।
2024 के विधानसभा चुनावों में इनेलो ने पहले की तरह बीजेपी की बी टीम की तरह काम किया और अपने उम्मीदवार भी ऐसे खड़े किए जोकि बीजेपी को सूट करते हों।
यह जग जाहिर है कि इनलो कभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनने या कोई समझौते की कभी कोई बात तक नहीं हुई। एक कहावत है तूँ कौन मैं खामखा।
अभय चौटाला बेसिर पैर की बातें कर रहे हैं, उनकी व उनकी पार्टी को भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की हरियाणा के साथ साथ पूरे उत्तर भारत में बनी हुई साफ़ सुथरी तथा एक सुलझे हुए कद्दावर नेता की छवि से इनेलो की राजनीतिक ज़मीन खिसक गई है।
वो कल भी बीजेपी की बी टीम थे, आज भी बीजेपी की बी टीम है ,और आगे भी बीजेपी की बी टीम ही रहेंगे।
यहां से शेयर करें