अपनों को ढूंढ रही रोती आंखें

जैसे जैसे लोगों को इस हादसे का पता चल रहा है तो वह रोते हुए अपनों को तलाशने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। आज सुबह 11 बजे इस इमारत में रह रहे कई परिवारों को ढूंढते हुए उनके रिश्तेदार एवं साथी यहां पहुंचे। कई महिलाएं रोती-बिलखती हुई यहां पहुंची और उनका यही कहना था कि कल वह अपने रिश्तेदारों को इस इमारत में छोड़कर गए थे। एक महिला ने बताया कि उनके रिश्तेदार इस इमारत में चौथी मंजिल पर रह रहे थे जिनका अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।

तीन लोगों के शव मिले

मलबा हटाने के दौरान अब तक 3 लोगों के शव मिल चुके हैं। यह तीनों यहां निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है। यह तीनों मजदूरी कर अपने परिवार को पाल रहे थे। पुलिस ने इनके नाम शमशाद, सोनू और कल्लू बताए हैं। उनके परिजनों ने पहचान कर ली है। वहीं कई अन्य परिवारों के रिश्तेदारों को भी पुलिस ने बुलाया है। मगर अब तक किसी अन्य का शव नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शव मिलेंगे तुरंत उनकी शिनाख्त कराई जाएगी।

यहां से शेयर करें