अनियमितता के चलते यूपी रेरा ने रद्द किए बिल्डरों के पंजीकरण


नोएडा। उत्तर प्रदेश रेरा ने कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट्स पंजीकरण अनियमितता के कारण रद्द कर दिया है। रेरा के सचिव के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर में सन वल्र्ड सिटी प्राइवेट लिमिटेड के एरो रेजीडेंसी एस्कॉर्ट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड का टैक जोन फेस-1 टेक जोन फेस-2 मृत्युंजय कुमार झा का वैष्णो एनक्लेव पैरामाउंट गोल्फ फोरेस्टे, प्राइवेट लिमिटेड का पैरामाउंट फ्लोराविले टावर के अलावा गाजियाबाद उपल चड्डा हाईटेक डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड का यूसीएचडीपीएल सेक्टर-1 ओकवर्ड एनक्लेव प्लॉट्स और अंतरिक्ष रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड का अंतरिक्ष एक्सप्रेसवे प्लाजा नामक प्रोजेक्ट के रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए हैं।
इन परियोजनाओं के पंजीयन आवेदन आ पूर्व तथा रेरा अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप ना होने के कारण रद्द किए गए हैं।

यहां से शेयर करें