1 min read

अधिकारियों ने देखी गांव बिशनपुरा की दुर्दशा

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 58 स्थित बिशनपुरा गांव का दौरा किया इस अवसर पर बिशनपुरा निवासी राम कुमार तवर ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को बार-बार निवेदन करने के बावजूद यह अधिकारी दौरा हो पाया है।
रामकुमार तवर ने बताया कि पिछले काफी समय से बिशनपुरा के अंदर सड़क नाली सीवर और बड़े नाली की समस्या से पूरा गांव त्रस्त है अधिकारियों को अनेकों बार इस संदर्भ में सूचित किया जा चुका है परंतु इससे पहले कभी भी अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया आज नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सर्कल 5 पी इ एस पी सिंह एवं उनके साथ आए सर्कल 5 के जे ई सवदेश रंजन शहीत अन्य नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी भी मौजूद थे श्री सिंह ने गांव का दौरा करते हुए गांव वासियों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का जल्द ही निवारण किया जाएगा गांव के एंट्री पॉइंट पर भी जो जलभराव हो रहा है उसको भी ही जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा गांव वासियों ने रोड और नाली से संबंधित अपनी समस्याओं से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अवगत कराया और साथ ही यह मांग की कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाएं जिससे की गांव के अंदर किसी तरह की बीमारियों के पनपने का खतरा उत्पन्न ना होने पाए।
इस अधिकारी के दौरे के समय राम कुमार तंवर के साथ चौधरी प्रकाश, चौधरी उत्तम नगर गजराज चंदीला, अवनीश तवर, नितेश पवार, उमेश तवर, धर्मेंद्र गुर्जर, रविंद्र भाटी, गौरव तवर, प्रिंस मुखिया, अभिषेक तवर, रोबिन गुर्जर, चाहत नागर, कुलदीप सिंह, अजब सिंह, ,सतपाल तंवर, कृष्ण भगत सहित काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “अधिकारियों ने देखी गांव बिशनपुरा की दुर्दशा

Comments are closed.