नोएडा। सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में दादरी रोड पर बन रही ऊंची-ऊंची इमारतों को प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। यह सभी पहले दो-दो मंजिला बनी थी मगर मार्केट मालिकों ने दुकान किराए पर देने के लिए 22 मंजिलों में तब्दील कर दिया है। प्राधिकरण की ओर से इन सभी इमारतों का सर्वे कराया गया जिसके बाद गांव वालों को नोटिस भेजकर इमारतें नियमित कराने की बात कही गई है। नोटिस में कहा गया है कि जो अतिरिक्त निर्माण हुआ है, उसे तोड़ा जाए, नहीं तो प्राधिकरण इस पर कार्रवाई करेगा। नोटिस पहुंचते ही अट्टा मार्केट में हड़कंप मच गया है। गांव में रसूख रखने वाले लोग अपने राजनीतिक आकाओं की शरण में पहुंचने लगे हैं, ताकि उन्हें बनी अतिरिक्त मंजिलों को तोडऩा न पड़े। शुरुआत में प्राधिकरण में केवल एक ही इमारत के मालिक को नोटिस जारी किया था। मगर जैसे जैसे सर्वे में पता चला तो करीब 7 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। इस संबंध में प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से बनी इमारतों पर कार्रवाई जारी रहेगी।