अगवा इंजीनियर को नोएडा एसटीएफ ने किया बरामद

नोएडा। अगवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नोएडा एसटीएफ ने बरामद कर लिया है। एसटीएफ नोएडा और गाजियाबाद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें 2 बदमाशों समेत 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त टीम ने एक मुखबिर की सूचना पर सिहानीगेट थाना क्षेत्र के ब्रेव हाइट्स बिल्डिंग के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस से खुद को घिरा पाकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 2 सिपाही घायल हो गए, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्यवाही में 2 बदमाश भी घायल हो गए।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर ही अगवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर को थाना इंदिरापुरम के प्रहलाद गढ़ी इलाके से बरामद कर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। गिरफ्तार बदमाश पेशेवर बताए जा रहे हैं, जो पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

यहां से शेयर करें