नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी ने आज पुलिस मुख्यालय से छलांग लगाकर जान दे दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 53 वर्षीय एसीपी प्रेम बल्लभ ने आज सुबह दिल्ली पुलिस मुख्यालय से छलांग लगा दी। उनका शव मुख्यालय के मेन गेट के सामने पड़ा मिला।
उन्होंने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। प्रेम बल्लभ दिल्ली पुलिस की अपराध एवं यातायात इकाई में तैनात थे। अभी तक दिल्ली पुलिस की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।