‘हिचकी को शंघाई फिल्मोत्सव में स्टैंडिंग ओवेशन

फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘हिचकी’ को शंघाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (एसआईएफएफ) में स्टैंडिंग ओवेशन मिला। सिद्धार्थ ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। सिद्धार्थ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “जब आपके काम को विदेशी दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिलता है तो यह पल कितना सम्मानजनक और खुशी देने वाला होता है। उन्होंने कहा, “इस अनुभव के लिए शंघाई एसआईएफएफ 2018 आपको हिचकी की पूरी टीम की ओर से शुक्रिया। हिचकी में रानी मुखर्जी ने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक महिला का किरदार निभाया था जो अपनी इसपर जीत हासिल करती है। फिल्मोत्सव में ‘द बेल्ट एंड रोड’ वीक के तहत फिल्म को 16 जून को दिखाया गया।

यहां से शेयर करें
Previous post मल्लिका दुआ ने म्यूजिक वीडियो के साथ ट्रोल्स पर निशाना साधा
Next post आयुष शर्मा ‘लवरात्रि के टीजर से अभिभूत