हाईकोर्ट ने कहा करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर ही होगा

एमजीआर-जयललिता की समाधि मरीना बीच पर हैं, करुणानिधि को जगह देने से सरकार  ने किया था का इनकार

चेन्नई। तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री और 50 साल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख रहे 94 साल के एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार चेन्नई के मरीना बीच पर ही होगा। एम करुणानिधि की समधि स्थल को लेकर चल रही राज्य की अन्नाद्रमुक सरकार और द्रमुक के बीच मंगलवार रात से चल रही कानूनी लड़ाई बुधवार सुबह खत्म हो गई। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि समाधि स्थल मरीना बीच पर बनाया जाए।आप को बतादें कि करुणानिधि ने मंगलवार शाम को कावेरी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए यहां के राजाजी हॉल में रखा गया है। 

द्रमुक पूर्व सीएम एमजी रामचंद्रन और जे. जयललिता की तरह मरीना बीच पर उनका समाधि स्थल चाहती थी। प्रदेश सरकार ने मरीना बीच जगह देने से इनकार कर दिया था। स्मारक बनाने के लिए सरकार ने गांधी मंडपम में दो एकड़ जगह देने की पेशकश की थी। समर्थक रात को ही हाईकोर्ट पहुंच गए थे। रात 11 बजे कार्यवाहक चीफ जस्टिस के घर पर ही दो जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की। करीब दो घंटे सुनवाई चली। सरकार ने जवाब देने के लिए वक्त मांगा तो कोर्ट ने सुनवाई बुधवार सुबह तक स्थगित कर दी थी। सुबह सुनवाई शुरू हुई तो तमिलनाडु सरकार ने अपने शपथ-पत्र में कहा कि जब करुणानिधि मुख्यमंत्री थे, तब प्रोटोकॉल बताने के बाद भी उन्होंने पूर्व सीएम जानकी रामचंद्रन की समाधि के लिए जमीन नहीं दी थी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चीन ने किया हाईपरसोनिक एयरक्राफ्ट का टेस्ट
Next post तीन साल में धोखाधड़ी से बैंकों को हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान