हर राज्य में होंगे पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन : प्रजापति

जय हिन्द संवाद
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंद्रा गाँधी कला केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, अति पिछड़ा वर्ग वैलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एसोसिएशन की मैगजीन लॉन्च की गई ,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ लोकेश कुमार प्रजापति (उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार) रहे, उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को सरकार द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे वह इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपने जीवन को सुधार सकते हैं,कार्यक्रम में चर्चा की गई कि सरकार मोस्ट बैकवर्ड क्लास श्रेणी के लोगों के कल्याण और वित्तिय सहायता के लिए अनेकों योजनायें चलती हैं किंतु उनका प्रचार और प्रसार न होने के कारण हम लोग उनका उचित लाभ नहीं उठा पाते हैं,इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए एसोसिएशन की स्थापना की गई है, 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने देश की छवि पूरे विश्व मे ही बदल कर रख दी है, हमारे आयोग ने पिछ?ा वर्ग के छात्रों के स्कालरशिप के लिए भी काम किया है,प्रधानमंत्री मोदी ने पिछ?ा वर्ग आयोग को शक्ति से काम करने के लिए कई अधिकार दिए हैं ताकि पिछ?े वर्ग के लोगों का हित हो सके,श्री लोकेश कुमार ने बताया की राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग हर राज्य में अपना निरिक्षण कर रहा है और जहां पर पिछ?ा आयोग के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति नहीं है ऐसे राज्यों को चिन्हित कर रहा है ,जल्द ही सभी राज्यों के पिछ?ा वर्ग आयोग में चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी ताकि पिछड़ा वर्ग में आने वाले लोगों के हितों की रक्षा हो सके ,साथ ही इस बात की नजर रखी जाएगी कि उन्हें नौकरी में आरक्षण ,स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं मिल रही है या नहीं, राष्ट्रीय पिछ?ा वर्ग आयोग भारत सरकार द्वारा ओबीसी के लिए शिक्षा एवं नौकरी में 27त्न आरक्षण को हर जगह लागू करने के लिए भी प्रतिबद्ध है .कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संत श्री बालक दास जी महाराज, बेगराज गुर्जर (किसान यूनियन भानु ), अश्वनी कुमार (रेलवे मजिस्ट्रेट),संजय कुमार (उपाध्यक्ष क्चस्श्वस्),दीपक कुमार (्रत्ररू इलाहाबाद बैंक) , प्रमोद प्रजापति ,सुरेंद्र कुमार प्रजापति आदि रहे। जिन सभी ने अपने व्यक्तव्य के माध्यम से कार्यक्रम में आए लोगों को प्रोत्साहित किया, इस मौके पर एसोसिएशन की सालाना मैगजीन का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम के आयोजक एसोसिएशन के संस्थापक दरवेश कुमार, सुरेश कुमार, ,सतवीर सिंह ,विनोद कुमार,संदीप कुमार,अभय कुमार और मनोज कुमार आदि रहे.

यहां से शेयर करें