हरेन्द्र प्रधान से राज खुलवाएगी पुलिस

मोती गोयल हत्याकांड
नोएडा। मोती गोयल हत्याकांड में मुख्य आरोपी हरेंद्र भाटी को नोएडा पुलिस रिमांड पर ले रही है। इस हत्याकांड में कौन-कौन लोग शामिल है और किस किस व्यक्ति का मोती गोयल से विवाद था इस सब को लेकर पुलिस राज खुलवाने की कोशिश कर रही है।
मोती गोयल हत्याकांड में 4 लोगों को नामजद कराया था। मगर, बताया जा रहा है कि इन चार लोगों की इस हत्याकांड में क्या भूमिका रही जो पुलिस के गले नहीं उतर रही है।
थाना सेक्टर-49 प्रभारी अवनीश दीक्षित ने पहले ही स्पष्ट किया कि वह इस मामले में सही जांच पड़ताल कर आरोपियों को बचकर निकलने नहीं देंगे। पुलिस आज शाम तक हरेंद्र प्रधान को रिमांड पर ला रही है। थाने के एएसआई ने बताया कि इस हत्याकांड में हरेंद्र प्रधान से पूछताछ की जाएगी। साथ ही पता लगाया जाएगा कि इस में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

रिमांड पर ले रही है नोएडा पुलिस

यहां से शेयर करें