हथियार के बाद बुलेट व रुपए लूटे

ग्रेटर नोएडा। मुर्शदपुर अंडर पास के पास बदमाशों ने बुलेट सवार युवक को अपना शिकार बनाया। यहां घात लगाए बैठे बदमाशों ने तमंचा दिखाकर बुलेट मोटरसाइकिल व 3000 रुपए आदि सामान लूट लिया। इस संबंध में थाना ईकोटेक-1 में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव घरबरा निवासी प्रशांत कुमार पुत्र रामसिंह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी16-आर 8811 से जा रहा था। इसी दौरान उसे बदमाशों ने रोका और जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने उस पर हथियार तान दिए। बदमाश उससे मोटरसाइकिल व नकदी आदि सामान लूटकर भाग निकले। फिलहाल बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

यहां से शेयर करें

135 thoughts on “हथियार के बाद बुलेट व रुपए लूटे

Comments are closed.