स्विट्जरलैंड के पहाड़ों में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोगों की मौत

 दि्वतीय  विश्व युद्ध के समय का था विमान

जंकर जेयू52 एचबी-एचओटी विमान का निर्माण 1939 में जर्मनी में हुआ था

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के पहाड़ों में द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने का एक पुराना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस की प्रवक्ता एंतीना सेंती ने बताया कि विमान में 20 लोग सवार थे, जिनमें से किसी को बचाया नहीं जा सका।  उन्होंने बताया कि मरने वालों में 11 पुरुष और नौ महिलाएं हैं. मृतकों में ऑस्ट्रिया का एक दंपति और उनका बेटा भी शामिल है। जंकर जेयू52 एचबी-एचओटी विमान का निर्माण 1939 में जर्मनी में हुआ था। यह देश के पूर्वी हिस्से में पिज सेगनास पर्वत पर हादसे का शिकार हुआ। यह 3000 मीटर ऊंचा पहाड़ है। प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना 2,540 मीटर की ऊंचाई पर हुई है। जर्मन भाषी अखबार ‘ब्लीक’ के मुताबिक, विमान ने देश के दक्षिण में स्थित तिचीनो से उड़ान भरी थी और इसे शनिवार दोपहर को ज्यूरिक के निकट ड्यूबेन्डॉर्फ़ हवाई क्षेत्र में उतरना था. ‘20 मिनट’ अखबार ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि विमान पूरा घूम गया था और एक पत्थर की तरह जमीन पर आ गिरा। मलबा बहुत छोटे इलाके में फैल गया। इससे संकेत मिलता है कि विस्फोट की वजह से दुर्घटना होने की संभावना नहीं है। पुलिस ने पहले बताया था कि कि पांच हेलीकॉप्टर खोज और बचाव अभियान में लगाये गये हैं और घटनास्थल के हवाई क्षेत्र को रविवार को भी बंद रखा गया है। एटीसी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी है कि यह विमान जेयू-एयर कंपनी का था जिसका ताल्लुक स्विस वायु सेना से है। जेयू-एयर ने अपनी वेबसाइट पर हादसे पर गहरा दुख जताया है और दुर्घटना में मारे गए यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इसने कहा कि कंपनी ने उड़ान संचालन को बंद कर दिया है।

 

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत सीमा पर चीन इलेक्ट्रोमैग्नेट रॉकेट तैनात करेगा, देश के लिए बढ़ेगा खतरा
Next post एचडीएफसी एएमसी का शेयर 64 फीसदी बढ़त के साथ 1739 रुपए पर लिस्ट हुआ, 1100 रुपए था इश्यू प्राइस