स्कूलों की बैलेंसशीट देखेंगे एसो. के पदाधिकारी

विद्यालय द्वारा अधिनियम द्वारा प्रदर्शित शुल्क का निर्धारण दिशा निर्देश द्वारा नहीं अपनाया जा रहा।

नोएडा। स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए ऑल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन ने अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि स्कूल मनमाने तरीके से फीस वसूल रहे हैं। यूपी सरकार के अध्यादेश की धारा 4 शुल्क निर्धारण करने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
परंतु किसी भी विद्यालय द्वारा अधिनियम द्वारा प्रदर्शित शुल्क का निर्धारण दिशा निर्देश द्वारा नहीं अपनाया जा रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल बंधु, उपाध्यक्ष विकास बंसल, महासचिव के.अरुणाचलम, सचिव मनोज कटारिया ने बताया कि उन्होंने जब एपीजे स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया तो स्कूल प्रबंधन इतना डर गया कि उसने दबाव बनाने के लिए पुलिस से शिकायत की।
उन्होंने दावा किया कि उनके कुछ साथियों को स्कूल प्रबंधन डरा कर शांत बैठाना चाहता है। यतेंद्र कसाना ने बताया कि बीएसए की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारी को अधिकृत किया गया है कि वह किसी भी स्कूल में जाकर उनकी बैलेंस शीट व खातों की जांच कर सकते हैं। सोमवार से अभियान चलाकर एसोसिएशन स्कूलों में जाएगी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फार्म हाउसों की बंदरबांट पर हाईकोर्ट हुआ सख्त
Next post बच्चों ने बताए मुहावरों के मतलब