सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड स्तर पर पहली बार 36,900 के पार

मुंबई। सेंसेक्स मंगलवार को 36,859.39 के रिकॉर्ड स्तर खुला और कुछ देर में ही 36,902.06 तक पहुंच गया। निफ्टी 11,109 पर ओपन हुआ और इसमें 11,141.45 तक उछाल देखा गया। शेयर बाजार में यह तेजी घरेलू निवेशकों की खरीदारी और एशियाई बाजारों में बढ़त की वजह से आई। पहली- दूसरे एशियाई मार्केट में तेजी का असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है। जापान के निक्केई में शुरुआती कारोबार में 0.60 फीसद बढ़त दर्ज की गई। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.59 फीसद तक चढ़ा। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.50 फीसद उछाल आया। दूसरी- घरेलू निवेशकों की खरीदारी लगातार दूसरे दिन जारी रही। मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनीलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और आईटीसी के शेयर 1.5त्न तक चढ़े। सोमवार को घरेलू निवेशकों ने 124.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

यहां से शेयर करें