सेंसर बोर्ड के सदस्यों पर कार्रवाई हो : पम्मा

नई दिल्ली। फिल्म मनमर्जिया में फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन द्वारा सिखों की छवि को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने केविरोध में भारत सरकार से फिल्म पर तुरंत बैन लगाने की मांग के साथ फिल्म के निर्माता व कलाकारों पर केस दर्ज करने मांग की है

देश के सबसे गुस्सैल व्यक्ति व नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जिस प्रकार सेंसर बोर्ड ने इस पिक्चर कोपास किया है सेंसर बोर्ड के सदस्य अपनी जिम्मेवारी सही तरह से नहीं निभा रहे तो इसलिए सेंसर बोर्ड के मेंबरों के खिलाफ भी जिन्होंने यह पिक्चरको पास किया है उनके खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए ।

श्री परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि अगर जल्द ही इस पिक्चर के ऊपर बेन ना लगा और वह सीन ना काटे गए जिसमें सिख भावनाओं के साथखिलवाड़ किया है तो नहीं नेशनल अकाली दल जगह-जगह सेंसर बोर्ड के खिलाफ वह कलाकारों के खिलाफ प्रदर्शन करेगा । पम्मा ने कहा कि अभिषेक बच्चन ने जिस प्रकार सिखों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है उसको सिख समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

यहां से शेयर करें