सूरजकुंड में भाजपा का मेला

2019 की लोकसभा चुनाव की तैयारी, विपक्ष की काट के लिए मंथन
फरीदाबाद। सुरजकुंड मेला विश्वभर में प्रसिद्घ है। अब यहा भाजपा नेताओं का मेला लगने जा रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यहा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री के साथ-साथ पार्टी के जिम्मदार नेताओं को बुलाया है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में एक दिन प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।
इस दौरान 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति बनाएंगी। इसके अलावा जिस तरह से विपक्षी दल एक होकर भाजपा को मात देने में लगे है उनकी भी काट तलाशी जाएंगी। पार्टी ने मिशन-2019 को लेकर काम शुरू करते हुए सभी राज्यों के संगठन मंत्रियों का 3 दिवसीय सम्मेलन बुलाया है। इसमें केंद्रीय नेताओं के साथ ही आरएसएस के महासचिव भैय्याजी जोशी व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे। 14 जून से शुरू होने वाले इस सम्मेलन में हर दिन 4 सत्र होंगे। लगातार 3 दिन चलने वाले सत्र को संघ से जुड़े नेता संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में 2019 में जीत हासिल करने की रणनीति तय करने के साथ ही विपक्ष की एकता की काट भी खोजी जाएगी। देशभर में विपक्षी नेताओं के एकजुट होने और उपचुनावों में मिल रही लगातार हार से बीजेपी आलाकमान गंभीर है। सम्मेलन में आरएसएस और बीजेपी के बीच समन्वय का काम देख रहे कृष्ण गोपाल मौजूद रहेंगे, जो देशभर से आए करीब 70 महामंत्रियों से चर्चा करेंगे कि बीजेपी और संघ के बीच तालमेल को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि संघ से बीजेपी में भेजे गए नेताओं को ही संगठन मंत्री/महामंत्री बनाया जाता है। इन संगठन मंत्रियों से ही वर्तमान जनप्रतिनिधियों का फीडबैक और रिपोर्ट कार्ड लिया जाएगा। इनकी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी टिकट तय करेगी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कंस मामा गिरफ्तार
Next post हथियार के बल पर ट्रैक्टर-ट्राली लूट कर ले गए बदमाश