नई दिल्ली। सीबीआई के आंतरिक विवाद ने विपक्षी दलों को मोदी सरकार पर हमले का एक नया हथियार दे दिया है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय समेत देशभर के दफ्तरों के सामने प्रदर्शन का ऐलान किया। दिल्ली में कांग्रेस के इस प्रदर्शन को तृणमूल कांग्रेस का भी साथ मिल गया है। इस प्रदर्शन को देखते हुए सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर, सरकार के फैसले के खिलाफ सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की याचिका पर चीफ जस्टिस की बेंच की सुनवाई की तरफ भी सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
आपको बता दें कि सीबीआई में आंतरिक विवाद की स्थिति पैदा होने के बाद केंद्र सरकार ने निदेशक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया था। इसके अलावा एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया था। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा इस फैसले को सीबीआई की स्वतंत्रता पर आघात बताते हुए सुप्रीम कोर्ट की शरण में चले गए।