सीटू के बंद के ऐलान के बाद पुलिस हुई सतर्क

नोएडा। सीटू की जिला इकाई ने आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बंद का ऐलान किया है। इस क्रम में जगह-जगह भूख हड़ताल और चक्का जाम किया है। हालांकि कई स्थानों पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सीटू कार्यकर्ताओं को रोका है। पुलिस ने हिदायत दी है कि शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाए। यदि कोई व्यक्ति कानून हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एडीएम कुमार विनीत व एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की। यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।
सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि जनपद में करीब आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया जा रहा है। उनकी मांग है कि फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों को दिल्ली के समान वेतन दिया जाए। इसके अलावा घरेलू सहायकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। श्री शर्मा ने बताया कि ठेकेदारी प्रथा को खत्म किया जाए ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके। सीटू के बंद के ऐलान के बाद फैक्ट्रियां खुल चुकी है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला की हत्या, बच्चे गायब
Next post फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन मजदूरों की मौत