सीएम योगी ने किया अत्याधुनिक बस टर्मिनल का उद्घाटन

लखनऊ। यूपी के आलमबाग में बना प्रदेश का पहला वल्र्ड क्लास बस टर्मिनल आज आम जनता के लिए खोल दिया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस टर्मिनल का उद्घाटन किया। बस टर्मिनल के उद्घाटन से पहले वेद मंत्रों का उच्चारण किया गया। इस दौरान सीएम ने लखनऊ से अयोध्या और छपिया के स्वामी नारायण मंदिर के लिए दो संकल्प बस सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। आलमबाग बस टर्मिनल के शुरू होते ही बुधवार से आगरा एक्सप्रेस-वे होकर चलने वाली 395 बसों की शुरूआत हो जाएगी। हफ्ते भर में इन बसों का बेड़ा बढ़कर 647 हो जाएगा। इस दौरान रोडवेज एमडी पी. गुरु प्रसाद के साथ राज्य मंत्री परिवहन स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। आलमबाग बस टर्मिनल पर 125 कमरे के लग्जरी होटेल का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही 6 स्क्रीन वाले थियेटर और शॉपिंग माल का काम भी तेज हो गया है। यह काम पूरा होते ही यात्रियों को बसों के इंतजार के दौरान मनोरंजन और शॉपिंग की सुविधा भी मिलने लगेगी।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समझौते के बाद बोले किम दुनिया देखेगी बड़ा बदलाव
Next post टर्मिनल में मिलेंगी ये सुविधाएं-