एटीएस के आईजी को बताया जिम्मेदार
लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए उसे एसएसपी को भेजने की जानकारी दी है। इस बीच योगी सरकार ने भी राजेश साहनी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश साहनी की मौत के 24 घंटे बाद ही राष्ट्रपति का वीरता मैडल प्राप्त इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने पुलिस महानिदेशक को इस्तीफा देकर हड़कंप मचा दिया।
इंस्पेक्टर ने अपने इस्तीफे में आईजी एटीएस असीम अरुण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस्तीफे में यतींद्र ने असीम अरुण को राजेश साहनी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। डीजीपी ओपी सिंह ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए उसे एसएसपी को भेजने की जानकारी दी है।
योगी सरकार ने राजेश साहनी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश कर दी है। इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा का इस्तीफा भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें असीम अरुण पर गंभीर आरोप लगाते हुए, उन्हें साहनी की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।