साम्प्रदायिकता-भ्रष्टाचार से समझौता नहीं : नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना उनका मुख्य एजेंडा है और वह इसके लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके चक्कर में मत पडि़ए। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो मांग करते रहेंगे। बिहार के हित के लिए जो भी मांग करनी हो करेंगे। रविवार को नीति आयोग की बैठक में भी मैंने बिहार को क्यों विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए उसके लिए तर्क भी दिया। आगे भी बिहार के हित की मांग करता रहूंगा।
गठबंधन पर भी अपनी बेबाक राय रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग गठबंधन के फेर में मत पडि़ए, एजेंडा देखिए। मैं कहीं भी रहूं, अपने तीन एजेंडे पर कायम रहता हूं। क्राइम, करप्शन और कम्यूनलिज्म से मैं कभी समझौता नहीं कर सकता। काम मेरे लिए महत्वपूर्ण है। बाकी चीजों से कोई मतलब नहीं रखता। उन्होंने कहा कि मैं विशेष दर्जे की मांग जरूर उठाता हूं, लेकिन राज्य के संसाधनों का उपयोग केवल जनता के हित में करता हूं।