सांप के काटने से बच्ची की मौत

सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि इस परिवार के पास लेटने के लिए चारपाई तक नहीं है जमीन पर ही सोते हैं।

ग्रेटर नोएडा। बिलासपुर कस्बे में आज सुबह सांप के काटने से 12 वर्षी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को देर रात काटा था मगर उपचार न मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर पानी की टंकी के पास एक गरीब परिवार रहता है। यहां गोपाल की पुत्री पूजा (उम्र 12 वर्ष) को सांप काट लिया। सांप के काटने से उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने बताया कि इस परिवार के पास लेटने के लिए चारपाई तक नहीं है जमीन पर ही सोते हैं। जिस कारण रात में सांप ने काट लिया जिसे उपचार के लिए ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जैसे ही लोगों को इस घटना की सूचना मिली वहां भीड़ लग गई। गोपाल ठेली लगाकर अपना परिवार चलाता है। सरकार को कम से कम ऐसे लोगों पर ध्यान देना ही चाहिए ताकि वे ठीक जीवन यापन कर सकें।

यहां से शेयर करें