सवारी बिठाकर करते थे लूट

दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ा

नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो ऑटो में सवारियां बिठाकर लोगों के साथ लूटपाट करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन ऑटो व लूट का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी अनिल प्रताप ने बताया कि एसएसपी डा. अजय पाल के नेतृत्व में पुलिस वारदातों की रोकथाम के लिए बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर 62 बैंक ऑफ इंडिया चौराहे पर पुलिस ने ऑटो में बिठाकर सवारियों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़ा। इनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल, दो स्कूटी व अन्य लूट का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने पकड़े गए युवकों के नाम निहाल उर्फ निखिल, राजा उर्फ राज सिंह ठाकुर, दीपक, रंजीत, सुमित, हाशिम, मनोज और हजरत बताए हैं। यह लोग खुद ही ऑटो में बैठे रहते थे ताकि दूसरे व्यक्ति को लगे कि यह सवारी वाला ऑटो है। इसके बाद सवारी बैठते ही उसके साथ लूटपाट करते थे।

यहां से शेयर करें