सरिया माफिया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। बिल्डरों के निर्माणाधीन साइट से सरिया चोरी करने वाले गिरोह का थाना बिसरख पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बिसरख पुलिस ने सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने करोड़ों रुपए के सरिया चोरी किया था। इतना ही नहीं बिल्डरों के सरिया भरे ट्रक चुराने में यह गिरोह माहिर था। यदि बिल्डर को पता भी चल जाता था तो ये लोग उसे धमकाते थे।थाना प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि रवि नागर उर्फ रविंदर यहां पर सरिया चोरी करने का गिरोह चलाता है। अब तक उसने दर्जनों साइट से सरिया चोरी कराया और बिल्डरों को पता चलने के बाद धमकी भी देता था।फिलहाल पुलिस पकड़े गए रवि नागर और उसके सहयोगी राशिद और मल्की से पूछताछ कर रही है। ताकि पता चल सके कि इस ग्रुप ने कहां-कहां पर कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।  रविंदर जेवर से सपा के टिकट के चुनाव लड़ी बेबन नागर का देवर है। इससे पहले भी रविंदर के खिलाफ कई बिल्डर शिकायत कर चुके थे। एक बार सरिये को लेकर रविंदर नागर एवं दूसरे गिरोह में गोलियां भी चलीं। राजनीतिक पकड़ के कारण रविंदर हमेशा बचता रहा।

बिल्डरों की साइट पर चोरी और सीनाजोरी करता था रवि नागर
जेवर से चुनाव लडऩे वाली बेबन नागर का सगा देवर निकला सरिया चोर
ट्रक के ट्रक होते थे गायब, करोड़ों रुपए चोरी के सरिए से किए एकत्र

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post होटल-अस्पतालों में आग से निपटने के इंतजाम पर संशय
Next post जागरण के लिए निकले युवक की हत्या, जंगल में फेंका शव