सफेदपोश होंगे बेनकाब

पीसी गुप्ता से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल कर रहे पूछताछ
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीसी गुप्ता को भ्रष्टाचार एवं गबन के आरोप में गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कडिय़ां जोडऩी शुरू कर दी है। आज सुबह करीब 10:30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल एवं सीईओ ग्रेटर नोएडा थाना कासना पहुंचे और पीसी गुप्ता से पूछताछ शुरू की। खबर लिखे जाने तक एसएसपी स्वयं पीसी गुप्ता से घोटाले के बारे में पूछताछ कर रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि फिलहाल वे पीसी गुप्ता से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद जो भी खुलासा होगा उसे अधिकारियों को एवं मीडिया को तुरंत बताया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीसी गुप्ता से पूछताछ में कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं। क्योंकि पीसी गुप्ता से पूछताछ में सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि उनका साथ कौन-कौन से नेता देते थे और किन-किन नेताओं को उन्होंने फायदा पहुंचाया है।

यहां से शेयर करें