नोएडा। सेक्टर-70 स्थित सफायर इंटरनेशनल स्कूल में आज जन सेवा दल और अभिभावकों ने प्रिंसिपल का घेराव किया। अभिभावकों ने प्रिंसिपल से पूछा कि हमारे बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल में क्या इंतजाम किए हैं? यह बात सुनकर प्रिंसिपल भड़क गई। जनसेवा दल के अध्यक्ष रवि पहलवान ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में वे लोग आज सफायर इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल से मिलने गए थे।
प्रिंसिपल ने अपनी सभी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा और कहा कि जिस दिन बच्ची के साथ घटना हुई उस दिन सीसीटीवी कैमरा नहीं चल रहा था। अभिभावकों ने पूछा कि हम लोग अपने बच्चों को आपके भरोसे छोड़ कर चले जाते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए आपने क्या इंतजाम किए हैं? इस सवाल का भी प्रिंसिपल ने जवाब नहीं दिया। उल्टा अभिभावकों को ही दोषी ठहराने लगीं। मालूम हो कि स्कूल बस में 3 वर्षीय बच्ची के साथ ड्राइवर और कंडक्टर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की थी और प्रिंसिपल दोनों को सजा दिलाने की बजाय उन्हें बचाने में जुट गई। जिसके चलते सफायर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।