नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-13, नियर रैडिसन होटल स्थित डीडीए ग्राउंड में बालउत्सव रामलीला समिति की ओर से आयोजित होने वाले दूसरे बाल रामलीला के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजीव जैन, एक्स मेयर, मिसेज कमलजीत सेहरावत, एक्स एमपी महाबल मिश्रा, एमएलए श्री गुलाब सिंह यादव, प्रेजिडेंट अग्रवाल समाज – अशोक गर्ग, एक्स मेयर, पृथ्वीरक सवहनी, प्रोमिनेन्ट बिजनेसमैन श्री जी.बी.सिंह तथा अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस बाल रामलीला में, जिन छात्रों की उम्र 4 से 16 वर्ष के बीच है, वे 20 निजी और 50 सरकारी स्कूलों से भाग ले रहे हैं। दूसरी बार द्वारका क्षेत्र में हो रहे इस आयोजन से यहाँ के निवासी भी उत्साहित है।