शोपियां में लश्कर कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर पथराव

श्रीनगर। कश्मीर के शोपियां में सेना ने आतिंकयों के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान हुई मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों को शुक्रवार शाम किलोरा इलाके में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया था। देर रात फायरिंग हुई। इसमें लश्कर कमांडर मारा गया। शनिवार सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें चार और आतंकी मारे गए। इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। जलते टायर भी फेंके। सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में मारे गए लश्कर के कमांडर का शव बीती रात बरामद कर लिया था। उसकी पहचान उमर मलिक के रूप में हुई है। मौके से एके-47 भी बरामद की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। राज्य के डीजीपी एसपी वैद ने ऑपरेशन की कामयाबी पर सुरक्षाबलों को बधाई दी।

 

यहां से शेयर करें

46 thoughts on “शोपियां में लश्कर कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों पर पथराव

Comments are closed.