शिकायत मिलते ही सक्रिय हुए एसएसपी

मीडियाकर्मी के साथ लूट का मामला

नोएडा। अपराधों की रोकथाम को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल कितने गंभीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप पर मीडिया कर्मी के साथ लूट की सूचना मिली। जैसे ही सूचना व्हाट्सएप पर डाली गई तुरंत एसएसपी ने उसको संज्ञान में लिया। उन्होंने तत्काल घटनास्थल के बारे में पूछा और पुलिस को मौके पर भेजा।

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सेक्टर-71 चौराहे की ओर से एक न्यूज़ चैनल में कार्यरत पत्रकार गुजर रहे थे तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चैन लूटने का प्रयास किया। बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी लेकिन पत्रकार ने निडरता दिखाते हुए बदमाशों के हाथ से पिस्टल छीन ली।

इसके बाद उन्होंने सो नंबर पर फोन किया मगर कोई पुलिसकर्मी न पहुंचा। इस सूचना को व्हाट्सऐप ग्रुप पर डाला गया। एसएसपी ने तुरंत रिस्पांस देते हुए घटना की जानकारी मांगी और पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

बदमाशों की जगह जेल में है। किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. अजयपाल, एसएसपी, जीबी नगर

यहां से शेयर करें

43 thoughts on “शिकायत मिलते ही सक्रिय हुए एसएसपी

Comments are closed.