नोएडा। ग्राम विकास समिति के द्वारा सेक्टर-35 मोरना के सरकारी स्कूल में सरदार भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन राजकुमार मोरना ने किया। कार्यक्रम में सपा नेता देवेन्द्र गुर्जर को नोएडा विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि जिसके नाम मात्र से ही बाजू फड़कने लगती है, ऐसे महान क्रांतिकारी अमर सपूत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंहÓ की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर शहीद भगत सिंह जैसे वीर हमारे देश में नहीं होते तो आज हम अंग्रेजों की गुलामी की बेटियों में जकड़े होते। आज भारत देश के सभी नागरिक इन शहीदों की बदौलत ही चैन की साँस ले रहे हैं और आज इनका जन्म दिवस मनाने में हमें बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. आरके गुप्ता, चैधरी पप्पू सिंह, चैधरी रामकिशन, चैधरी हरिकिशन, तेजराम, विनोद गौतम, चमन अभिषेक, गुलफाम, राकेश और स्कूल की प्रधानाध्यापक आशा उपाध्याय, शांति पाण्डे, अर्जुन सिंह मौजूद रहे।