भोपाल। विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संभाल लिया है। राफेल समेत तमाम मुद्दों पर हमलावर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार माने जाने वाले नेताओं के गढ़ में जाकर उन्हें चुनौती देने का फैसला किया है।
मोदी अगले 3 दिनों में छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर और मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा और ग्वालियर में रैलियों को संबोधित करेंगे। वह आज मध्यप्रदेश के शहडोल में रैली करेंगे। दिलचस्प यह है कि आज ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शहडोल में होंगे। वह यहां एक रोड शो के जरिए अपना दम दिखाएंगे। आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मध्य प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भी रैली को संबोधित करेंगे, जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार टीएस सिंह देव का गढ़ माना जाता है। आज शाम को ही मोदी ग्वालियर में एक सभा को संबोधित करेंगे, जो कांग्रेस सांसद और मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दबदबे वाली सीट मानी जाती है।