शव मिलने से सनसनी हत्या की आशंका

नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 15 नयाबास के पास आज सुबह एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को जैसे ही शव पड़े होने की सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी सेक्टर-15 के पास एक शव पड़ा है। जब पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया तो उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे। इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि अधिक शराब पीने के कारण यह गिरा हो और उसकी मौत हो गई हो। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

यहां से शेयर करें

25 thoughts on “शव मिलने से सनसनी हत्या की आशंका

Comments are closed.